28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

​ठंड से ठिठुरता व दर्द से कराहते हुए इस विक्षुप्त असहाय पे नही किसी का ध्यान।

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- इन दिनों ठंड का कहर जोरों से है जिस वजह से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए दिखाई पड़ते है।

बढ़ती ठंड को देख शासन प्रशासन भी हरकत में आया और गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किए।

बात यहाँ तक तो ठीक है कि शासन प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किये मगर शासन प्रशासन पर उँगली तब उठती है जब देखा जाता है कि जो कम्बल वितरित हुए क्या वो पत्र लोग थे या सिर्फ सरकार व उच्चाधिकारियों के आदेश का पालन कर अपात्रों को भी कम्बल बांट दिए गए।

एक ऐसा ही मामला जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन का संज्ञान में आया है जहाँ पात्रों की जगह अपात्रों पे ज्यादा ध्यान दिया जाता है वो चाहे ग्राम पंचायत में आवासों का आवंटन हो या फिर ढंड से बचने के लिए कम्बल वितरण का कार्यक्रम हो।

बतातें चलें कि निघासन में महा गरीब विक्षुप्त असहाय बेसहारा एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से भी कमजोर है जिसे अपनो ने ठोकर तो मारी ही साथ मे इन दिनों ठंड के प्रकोप से बचने के लिए उसे दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है फटे व गंदे कपड़ों में लिपटा हुआ यह आदमी ठंड की मार से निघासन में इधर उधर किनारे पड़ा मिलता है पैर में काफी चोट लगी है व उसी चोट की वजह से कीड़े भी पड़े हुए है मगर उस मानसिक रूप से बीमार विक्षुप्त आदमी की तरफ न तो स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है न ही तहसील प्रशासन की तरफ से उसे ठंड से बचने के लिए कोई गर्म कम्बल दिया गया जिस वजह से ये गरीब विक्षुप्त आदमी दर दर की ठोकरों के साथ अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने पर मजबूर है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें