दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। कहने को तो हम बात करते है स्वछ भारत की और सिर्फ बात ही नही करते बल्कि उसको लेकर हम संकल्पित हो रहे हैं और उसको एक मिशन के तौर पर भी देख रहे हैं पर ऐसी तस्वीरों को देख कर ये सब बेमानी सा लगने लगता है लगता है कि हमको चाहत ही नही है स्वछता की और ऐसा तब होता है जब जिम्मेदार व्यक्ति अपनी ज़िम्मेवारी से विमुख हो कर निजी स्वार्थ में व्यस्त हो जाता है।
ये तस्वीर जो आप देख रहे है ये हमको भेजी है वही की समाजसेविका प्रीति सोनी ने जिन्होंने वहां के मौजूदा पार्षद को इस गंदगी के लिए ज़िम्मेवार ठहराया है।तस्वीर आने के बाद न्यूज़ वन इंडिया की टीम भी उस क्षेत्र में गई तो देखा कि सड़क पर कूड़े का ढेर बेतरतीबी से बिखरा पड़ा था रात हो या सुबह मलबे में इज़ाफ़ा ही दिखाई दिया कमी ज़रा भी नही दिखाई दी
मल्लाहि टोला प्रथम वार्ड के क्षेत्रवासियों ने भी हमसे बताया कि यहां कई सालों से कूड़ा ऐसे ही पड़ता रहता है जिससे उनका जीना दूभर हो गया है उनका कहना था कि अभी दीपावली के त्योहार पर भी किसी ने यहां कूड़ा हटवाने की जहमत नही उठाई जिससे उनकी दीवाली भी गंदगी के बीच ही गुज़री उन्होंने कहा कि नगर निगम भी खाना पूर्ति करने के लिए उनका कूड़ा उठा लेता है जिनकी पहुंच होती है मगर आम आदमी को पूछता तक नही उन्होंने कहा कि वहां के मौजूदा पार्षद से भी कई बार इसकी शिकायत की गई पर उन्होंने भी उसको लेकर कोई दिलचस्पी नही दिखाई नतीजा ये हुआ कि आज भी गंदगी से बीमारी ने दस्तक दे दी है
वाकई ठाकुरगंज हरदोई रोड पर बने मैरिज हाल के पीछे की ये तस्वीर परेशान करने वाली है क्योंकि जहां की तस्वीर खीचने में सांस लेना दूभर हो रहा हो वहां जीने के लिए लोग सांस कैसे लेते होंगे इसका अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है।अब निकाय चुनाव ने दस्तक भी दे दी है ऐसे में मौजूदा पार्षद के लिए ये गंदगी मुसीबत तो उम्मीदवारों के लिए उनको वोट दिलाने में ज़रूर सहायक साबित होगा।