28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​ठाकुरगंज मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में कांटे की टक्कर होने के आसार…

दीपक ठाकुर,न्यूज़ वन इंडिया। इस बार का पार्षद मल्लाही टोला प्रथम वार्ड से कौन होगा ये फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि चुनाव और नतीजे अभी बाकी हैं।मगर जिस तरह के कैंडिडेट वहां पर खड़े हैं उसे देख कर यही लगता है कि यहां कांटे की टक्कर ही देखने को मिलेगी वो भी भाजपा,सपा और कांग्रेस के बीच।

वैसे तो इस वार्ड पर पिछला कब्ज़ा सपा का था और उससे पूर्व में भाजपा के नेता ने पार्षदी जीती थी मगर कांग्रेस इस वार्ड की रेस से बाहर ही नज़र आती रही।इस बार कांग्रेस ने जिन महिला प्रत्याशी को टिकट दे कर अपना भरोसा जताया है वो खुद भले नेता गिरी से कोसो दूर रही हो पर उनके पती काफी सामाजिक और वार्ड में चर्चित व्यक्ति है जिसका लाभ उनको इस चुनाव में मिलने की संभावना है।

वही दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने अपने ही पूर्व पार्षद पर भरोसा जताते हुए उनकी माता जी को टिकट दिया है शायद ये सोच कर कि पार्षद के बेहतरीन काम को सराहते हुए जनता उनकी माता जी के साथ खड़ी रहेगी।वही भाजपा से पूर्व पार्षद की पत्नी को टिकट देना ये दर्शाता है कि पार्षद पती की ईमानदारी और कार्य के प्रति निष्ठा का लाभ उनकी पत्नी को मिलेगा और सीट भाजपा की झोली में आएगी।

अब तय जनता को करना है कि वो व्यवहार पर वोट देगी या काम पर और या निष्ठा और ईमानदारी पर लेकिन इसमें एक बात तो तय मानी जा रही है कि यहां जीत हार ऐसी होगी जिसकी कल्पना भी नही की गई हो गई ना ही यहां की जनता के द्वारा और ना ही पार्टी द्वारा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें