दीपक ठाकुर:NOI।
बुधवार की सुबह ठाकुर गंज में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब मेन हरदोई रोड पर बने एस आर कांप्लेक्स के बाहर एक शव संदिग्ध अवस्था मे पड़ा दिखाई दिया।वैसे तो ये मार्ग चौबीस घण्टे सुचारू रहता है पर लोगो को शव की बात नज़दीक जाने पर ही पता चली जिसका कारण भी था वो ये की जो युवक ज़मीन पर लेटा था उसके ऊपर कम्बल था और वो करवट लिए हुए था।
जैसे ही पता चला कि ये शव है तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई थाना नज़दीक होने के कारण पुलिस भी झट से मौके पर पहुंची और उसको सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उस वक़्त तक़रीबन सुबह के साढ़े 11 बज रहे थे।
सूत्र की माने तो पुलिस ने फिलहाल यही बताया है कि तफ्तीश जारी है शिनाख्त नही हो पाई है क्योंकि मृतक के पास से कुछ दस्तावेज़ भी नही मिल पाए हैं।वैसे जिस अवस्था मे शव मिला है उसे देख कर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ठंड या बीमारी से इसकी मृत्यु हुई होगी क्योंकि मौके पर कहीं कोई संदिग्ध चीज़ भी नज़र नही आ रही थी और ना ही कोई ऐसा निशान जिससे हत्या ऐसी कोई बात सामने आए अब असलियत क्या है ये तो पुलिस की तहकीकात ही बताएगी।