28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

​ठाकुर गंज के कई क्षेत्रों में सप्लाई हो रहा गन्दा बदबूदार पानी



लखनऊ, दीपक ठाकुर। तस्वीर में दिख रही पानी की बोतल भले नामी कंपनी की हो पर इसके अंदर का पानी जलकल विभाग की लापरवाही का नतीजा है जो ठाकुरगंज भाग दो में रह रहे लोगों के लिए सिर दर्द बना है कि इस पानी का क्या किया जाये।।

ठाकुर गंज ज़ोन दो से अक्सर इसी तरह का पानी सप्लाई किया जाता है करण क्या है विभाग जनता है पर स्टाफ ना होने का हवाला देकर कई दिनों तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं करता ऐसे में यहाँ रह रहे लोगों के लिए शुद्ध पानी घर में लाना काफी दिक्कत का काम होता है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि वो कई बार सम्बंधित अधिकारी को सूचित कर चुके है पर कोई नहीं सुन रहा जिस कारण यहाँ के लोग बीमार भी हो जाते हैं।

तस्वीर में जिस तरह पानी का पीला पन झलक रहा है उससे हम और आप तो समझ गए हैं कि लाईन फाल्ट से सीवर का पानी मिक्स हो कर सप्लाई हो रहा है पर विभाग आँखों में पट्टी बांध कर बैठा है।

हमने जेई महोदय से बात की तो उन्होंने सीवर जाम होने को वजह बताते हुवे एक दो दिन में समस्या ख़त्म करने का भरोसा दिया है पर शंका यही है कि क्या वो अपने आश्वासन पर खरे उतरेंगे?

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें