लखनऊ,इरफ़ान शाहिद।हमने कई बार आपको ठाकुर गंज स्थित लाल कॉलनी में बने पार्क की समस्याओं से रूबरू कराया है कई बार आपको ये बताने का प्रयास भी किया है कि कैसे इस पार्क में जो होना चाहिए वो ना होकर ऐसा काम होता है जिससे पार्क की छवि धूमिल हो रही है।हमने आपको ये भी बताया कि पार्क में बने जलकल जोन दो के ऑफिस से कैसे वहीँ के लीगों की सांठ गाठ से सरकारी पानी का दुरूपयोग भी कराया जाता है अब आप ज़रा इन तस्वीरों को ध्यान से देखिये।
कई लोग पहली नज़र में ही जान गए होंगे की पार्क में जलकल आफिस की चौखट पर रात को क्या क्या होता है जो नहीं जान पाए वो तस्वीरों को ज़रा गौर से देखें देखिये ये खाली लुढ़के हुए गिलास ये एक बोतल और पिचका पड़ा केन जो वाक्ये की हक़ीक़त बयां करने के लिए काफी है।
अजब है इस पार्क में हो रही गतिविधियों का रवैया भी यहाँ के कुछ लोग बच्चो के खेलने पर तो आपत्ति जताते है उनको रोकने के लिए अपनी पहुँच से थाने तक की सैर करा देते हैं पर उन लोगों को कुछ नहीं कह्ते जो हर रात यहाँ बार बना कर रात रंगीन करते हैं।
हालांकि इस गतिविधि से मोहल्ले के कई लोग परेशान ज़रूर हैं पर पंगा कौन ले ये सोच के मन मसोच के रह जाते है ठाकुरगंज थाना इस पार्क के काफी करीब है ऐसा नहीं है कि पुलिस इस मामले से अंजान है पर वही है ना के बिना मतलब की सिर दर्दी कौन ले पुलिस के पास वैसे भी काम बहुत है शिकायत होती है पर बात आई गई हो जाती है क्योंकि कोई घर का भेदी ही है जो लंका ढा रहा है।
हमारी इस खबर का अब क्या असर होगा ये देखने के लिए हमको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा शायद पहले की तरह इस बार भी कोई ठोस कदम ना उठे मामला दबा रहे मोहल्ले वाले परेशान ही रहे पर हमारा प्रयास तो यही है कि पार्क से लोगों का एकाधिकार ख़त्म हो और पार्क में वही किया जाए जिसके लिए पार्क बनाया गया है ना के नशे क़ी महफ़िल सजे और सरकारी संस्था का दुरूपयोग हो।