दीपकठकुर, न्यूज़ वन इंडिया। पुराने लखनऊ में अक्सर चोरी और लूटपाट की घटनाएं सामने आती है जिससे आम लोगो मे भय बना रहता है।इसी पर लगाम लगाने का पुलिस भरसक प्रयास भी कर रही है इसी कड़ी में ठाकुरगंज पुलिस ने आज दो शातिर चोरो को चोरी के सामान के साथ अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आये दोनो चोर काफी समय से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने में लगे थे पुलिस की माने तो पिछले दिनों बालागंज में ओला ड्राइवर के साथ हुई लूट की घटना को भी इन्ही दोनो ने अंजाम दिया था।पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर इमरान बाजारखाला के हैदरगंज का रहने वाला है जबकि दूसरे का नाम शाकिफ़ है जो तालकटोरा राजाजीपुरम निवासी है। फिलहाल पुलिस इनसे और भी वारदातों में शामिल होने की पड़ताल में जुटी है साथ ही इस बात की भी जांच चल रही है कि इनके खिलाफ कहाँ कहाँ मामले दर्ज हैं।
ठाकुरगंज पुलिस को मिली इस कामयाबी में एसआई संजय पांडेय व एसआई जमाल अहमद व कॉन्स्टेबल आशुतोष राय, मृत्युंजय कुमार व अजीजुल हसन का योगदान सराहनीय है जिन्होंने टीम बना कर इनको अगली घटना होने से पहले ही सलाखों के पीछे ला खड़ा किया।