लखनऊ,दीपक ठाकुर। बचपन प्ले स्कूल में दिनाक 25 -2 -2017 (शनिवार ) को स्कूल के सभी बच्चो के लिए ‘रूटीन health check -up ‘व स्वास्थ जगरुकता प्रोग्राम्म का आयोजन किया गया। डॉ प्रचुर अग्रवाल (pediatrician ) ने बच्चो के सही विकास से सम्बंधित जानकारियाँ उनके माता पिता क़ो बतायीं । इस सत्र में मौके पर उपस्थित अभिभावको को बच्चो से सम्बंधित टीकाकरण , दृष्टि, एवं उनके सम्पूर्ण स्वस्थ के बारे में बताते हुए डॉ प्रचुर ने उनको संबोधित किया। इस सत्र के साथ ही बच्चो की माओ के लिए बच्चो के पथ्य सम्बंधित जानकारी दी जो उनकी बढ़ती उम्र के लिए ज़रूरी है।
डॉ प्रचुर व डॉ प्रियंका (dietitian) ने आयरन , आयोडीन , विटामिन A , एवं जिंक का महत्व बताते हुए उनका असर दिमाग एवं पूर्ण विकास पर होने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ सही प्रकार के खाने के बारे में भी बच्चो के माता पिता को बताया जिससे बच्चो का सही प्रकार से विकास हो सके और उन्हें उनकी आयु के हिसाब से हर ज़रूरी चीज़ सही मात्रा में मिल सके।
ज़्यादातर बच्चो में पायी जाने वाली micro nutrient deficiency जिसे hidden hunger के नाम से भी जाना जाता है इस वक़्त करीब 2 billion बच्चो में पायी जाती।
micro nutrient की कमी बच्चो के शरीर में कई तरह के प्रभाव उनकी सही विकास में बाधा का कारण बनती है, जैसे दिमागी विकास में कमी , स्वस्थ सम्बंधित समस्याएं , एवं कुछ स्थितियों में मौत तक का कारण बन जाती है।
micro nutrients की कमी ज़्यादार प्रसंस्कृत खाना और पये प्रदार्थ है जो बच्चो में मोटापा एवं अन्य समस्याओ को बढ़ावा देती है।
स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती यास्मीन हैदर ने अभिभावकों से बच्चो की अच्छी परवरिश के लिए अपने में अच्छे गुण पैदा करने को बढ़ावा देने को कहा जो वो अपने बच्चो में देखना चाहते है एवं ज़रूरत पड़ने पर समय समय पे एक्सपर्ट से सलाह लेने का सुझाव भी दिया।