शरद मिश्रा”शरद”
निघासन खीरी:NOI- कस्बे के डाक विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मोबाइल हुआ गायब।
गदरपुर से निघासन को स्पीड पोस्ट किया गया मोबाइल पर प्राप्तकर्ता को मिला खाली और खुला लिफाफा।
बताते चले कि जनपद की तहसील निघासन के निवासी चंद्रकेश वकील जिनका भांजा गदरपुर में रहता है भांजे ने चंद्रकेश को डाक के माध्यम से मोबाइल फोन भेजा था मगर डाक विभाग की लापरवाही से मोबाइल बीच मे ही गायब हो गया और चंद्रकेश वकील के पास पहुंचा खाली लिफाफा।
इस घटना को सुन डाक विभाग की घोर लापरवाही सामने आयी है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।