शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI– नवागत जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने जिले की भौगोलिक व सामाजिक स्थिति की जानकारी ली सभी पत्रकारों के माध्यम से जिले की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की व आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मैं यहां के लिए नया हूं किंतु आप लोग यहां की रग रग से वाकिफ हैं। उपस्थित पत्रकारों के माध्यम से शहर की विभिन्न जनसमस्याओं जैसे कि जाम, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, खनन व चीनी मिलों के गन्ना भुगतान में देरी से अवगत कराया साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि गन्ना किसानों से गन्ने की खरीद बिचौलिए औने पौने दामों पर कर लेते हैं तथा उनको उनका समर्थन मूल्य नहीं मिल पाता और यह व्यवस्था चीनी मिलों के अधिकारियों की घूसखोरी के माध्यम से कुछ पूंजीपतियों को ही गन्ने की पर्ची उपलब्ध हो पाती हैं।
किसानो को इसका लाभ नहीं मिल पाता जिस कारण किसान अपना गन्ना औने पौने दामों पर बेचने को विवश रहते हैं। जिस पर डीएम खीरी शैलेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया आप लोगों के माध्यम से हमें जो समस्याएं पता चली है उन पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा स्वच्छता के माध्यम से हमारे संस्कार हमारे विचार का पता चलता है वह बीमारियों पर भी अंकुश लगता है स्वच्छता के पहलू पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी से अपील की।।