सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित:NOI।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशांनुसार जिला अधिकारी
सीतापुर डॉ• सारिका मोहन जी ने आदेश जारी किया था कि सीतापुर में साप्ताहिक बंदी होगी जिसमें हर क्षेत्र में अलग अलग दिन साप्ताहिक बंदी होगी जिसमें संदना कस्बे में रविवार को बंदी का आदेश दिया गया था लगभग दो महीने से बंदी संदना कस्बे में रहीं लेकिन कुछ दंबग व बड़े पैमाने के ब्यापरियों की वजह से धीरे धीरे संदना कस्बे में बंदी असफल होने लगी क्यों की उनको न ही किसी आदेशो का डर है और न ही किसी प्रशाशनिक अधिकारी का डर है इसी तरह अगर डीएम साहब के द्वारा दिये गए आदेशो की धज्जिया उड़ायी जा रही है तो आखिर किसके आदेश का पालन होगा ।
जिला अधिकारी का आदेश आने के बाद संदना कस्बे में व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह के द्वारा मीटिंग की गई थी जिसमे हर एक दुकान दार ने एक रजिस्टर पर साइन करके हर एक दुकानदार ने स्वीकृति दी थी की हर रविवार को कस्बे में साप्ताहिक बंदी रहेगी ।जिसमे किसी भी व्यापारियों को कोई दिक्कत नही है जबकि जिला अधिकारी साहब के आदेश की अवहेलना व्यापार मंडल अध्यक्ष के पिता के द्वारा ही शुरू की गई और दुकान खोलनी शुरू कर दिया जिससे कम्पटीशन के कारण सभी दुकान खुलना शुरू हो गयी और डीएम साहब का आदेश धराशाही हो गया ।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि
क्या डीएम साहब के आदेशों का कोई वजूद ही नही है बस आदेश हवा हवाई में ही कर दिए जाते है । उनका कोई पालन नही किया जाता न नही नियम को तोड़ने वाले पर कोई कार्यवाही । अधिकारियो से शिकायत करने पर ये कहकर टाल दिया जाता है कि ये विभाग मेरे में नही आता है हम कुछ नही कर सकते हैं ।पिछले दो रविवारों से जिला अधिकारी से जब भी बात करने की कोसिस की जाती है तो उनके पीआरओ साहब फोन उठाते है और बोलते है कि आपका मैसेज मैडम जी को बता दिया जाएगा ।उसके बाद न बात न कार्यवाही पर सब कुछ राम भरोसे हो जाता है ।
इस संबंध में जिला अधिकारी डॉ सारिका मोहन जी से बात करने की कोशिश की गई तो उनके पीआरओ ने फोन उठाया और कहा कि आपकी बात मैडम जी को बता दी जाएगी । इस बारे में एसडीएम मिश्रिख अतुल श्रीवास्तव को बता दिया गया है
जब मिश्रीख एसडीएम अतुल श्रीवास्तव से बात की गई तो बताया कि मैं आज छुट्टी पर हु मामले में कार्यवाही के लिए संदना थानाअध्यक्ष को बोलते है जब थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ला का कहना है यह विभाग मेरे कार्य क्षेत्र में नही आता है