28 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

​डेंगू की कहर की  चपेट आया मासूम बच्चा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में 

डेंगू की चपेट आया मासूम।निवेदन है।आप सभी मासूम के लिए दुआ करे।रेउसा ये मासूम बच्चा परिजनों के अनुसार डेंगू से ग्रषित है।लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।थाना रेउसा के ग्राम कोडवा मजरा धमधमपुर निवासी राज मुन्ना पांडे का सुपुत्र पीयूष पांडे उम्र करीब3वर्ष ये मासूम आज के करीब एक सप्ताह पूर्व घर मे ही खेल खेल में गिर पड़ा था।गिरने के बाद इसको करीब एक हफ्ते से बुखार होने लगा।परिजनों ने चोट के कारण बुखार की आसका जताई।तथा स्थानीय क्लीनिकों पर इलाज भी कराया गया।फायदा न देखकर परिजनों ने लखनऊ विवेक नंद हॉस्पिटल में दिखाया गया।जंहा पर डाक्टरो ने मासूम की प्लेटनेस कम होने की बात कहकर जवाब दे दिया।परिजनों ने फिर लखनऊ में ही ट्रामा सेंटर में लेजाकर भर्ती कराया।जंहा पर इलाज चल रहा है।मासूम को खून भी चढ़ाया गया परिजनो ने यह भी बताया पीयूष खेलते वक्त फिसलकर गिर पड़ा था।जिसके कारण मासूम को को कुछ पैर में दिक्कत हुई थी।परिजनों ने चोटिल होने की वजह से बुखार आना मान कर स्थानीय चिकित्सको से इलाज कर रहे थे।परिजन व डाक्टर मासूम की प्लेटिंनस कम होना ड़ेंगू मान रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें