सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर C H C में आज डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी को फूलो की माँला पहनाकर पूरे स्टाप ने c h c अधीक्षक को बिदाई की वही दूसरी तरफ c h c अधीक्षक डॉक्टर सुधीर पाण्डेय को फूलो की माला पहनाके स्वागत किया गया उपस्थित गण डॉक्टर ऍन के स्ट,डॉक्टर रसीद अली,डॉक्टर तलत जहाँ,डॉक्टर,खुसनुद आलम,आसुतोष जोसी ,कबीन्द्र बाजपेई स्टाप नर्स कविता पुष्कर आदि लोग मौजूद रहे
डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी ने पूरे स्टाप को धन्यवाद देते हुऐ कहा आप लोगो ने मेरी पूरी सहायता की इस से आप लोगो का दिल से धन्यवाद करता हूँ पूरे स्टॉप ने कहा की कोई हम से गलती हुई हो तो सर माफ़ करना वही पूरे स्टॉप ने नए अधीक्षक सुधीर पाण्डेय का दिल से स्वागत किया