लखीमपुर खीरी:NOI– थाना पसगवां में तैनात एसआई अशोक कुमार ने थाना क्षेत्र के कुतुबापुर पुल पर मादक नशीले पदार्थ के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि मंगलवार को कुतुबापुर पुल पर एक युवक नशीले मादक पदार्थ को लेकर आ रहा था पुलिस को देख आरोपी भागने की फिराक में था मगर एसआई अशोक कुमार ने उसे धर धमका जिससे उसके पास से 2 किलो अफीम व 2 किलो डोडा बरामद हुआ।
इस संबंध में पसगवां में तैनात एसआई अशोक कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ के संग गिरफ्तार किए गये तस्कर का नाम शिवकुमार पुत्र रामपाल निवासी नरदी थाना पसगवां है जिसके पास 2 किलो डोडा व 2 किलो अफीम बरामद हुई है।
पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया गया है।