लखनऊ,दीपक ठाकुर।गोरखपुर से सांसद योगी आदित्य नाथ ने मुख्यमंत्री की रेस में जीत हासिल कर ली है कल शपथ लेने के बाद उत्तर प्रदेश की कमान अब योगी ही संभालेंगे जिसको ले कर उनके समर्थकों म गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
कल से ही मनोज सिन्हा का नाम सबसे ऊपर था मुख्यमंत्री की रेस में पर अचानक बदले समीकरण और दिल्ली में बनी रणनीति ने ये बड़ा फैसला ले कर सभी को चकित कर दिया। योगी आदित्य नाथ में जोश की कोई कमी नहीं है और ना ही उनका विरोध ही होगा शायद यही फैक्टर योगी आदित्य नाथ के लिए काम कर गया और उन्हें उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी दे दी गई।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने फिर साबित किया कि उनके दिमाग का किसी के पास तोड़ नहीं देखा जाये तो योगी का चुना जाना भाजपा के लिए तुरूप के पत्ते का काम करेगा क्योंकि 2019 का चुनाव होने वाला है अब देखना यही है कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी किस तरह जानता का विशवास बनाये रखने में कामयाब होते है।