मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड के मोजो बिस्ट्रो लाउंज में लगी आग ने पलकर में 15 लोगों की जिंदगी खत्म कर दी गई. जन्मदिन का जश्न मनाने पहुंचे लोगों ने ये सोचा भी नहीं होगा कि ये दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन साबित होगा. कुछ ही पल पहले यहां मौजूद एक खूबसरत पब पल भर में राख के ढेर में तब्दील हो गया.