28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

​तहसील सभागार में ऋण मोचन कार्यक्रम हुआ संपन्न

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के निघासन तहसील सभागार में आज ऋण मोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी व क्षेत्रीय विधायक राम कुमार वर्मा ने किसानों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र दिये।

भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्जमाफी के कार्यक्रम का दूसरा चरण चल रहा है लोक कल्याण संकल्प पत्र पर सरकार खरी उतरी है उत्तर प्रदेश का काम पूर्वती सरकार में बेहाल था धीरे धीरे काफी सुधार हुआ है किसानों की आर्थिक स्थित मजबूत करने में सरकार जुटी है जब से सरकार बनी है तब से चीनी मिल का बकाया 25 हजार करोड रूपये का भुगतान हो चुका है 10 नवम्बर से पहले सभी चीनी मिले चल जायेगी इस बार गेंहू साढ़े चार गुना खरीदा गया है इस बार धान 1550 रूपये व 1590 में खरीद चालू है और बताया कि सभी किसानों को मिट्टी की जांच जरूर कराये  उचित फसल बोयें उचित खाद का प्रयोग करें बीमां करें यदि नुकसान होगा तो नुकसान बीमा देगी 2020 तक किसानों आमदनी दो गुना होगी।

सांसद ने किसानों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए अपनी बात समाप्त की उसके बाद क्षेत्रीय विधायक ने भी किसानों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह सेंगर ने किया इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव, नायब तहसीलदार ज्ञानप्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधित अरबिन्द सिंह संजय, संगम लाल मिश्रा, दयाशंकर मौर्य, विनोद लोधी, अशोक चौधरी, बबलू गुप्ता, बिकास मिश्रा, महेश गुप्ता, गंगाराम जयसवाल, देशराज वर्मा तहसील के समस्त अधिकारी लेखपाल व बैंको के अधिकारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें