बहराइच :(अब्दुल अजीज) । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में जिलाधिकारी अजयदीप सिंह की अध्यक्षता में प्रथम तहसील समाधान दिवस विकास खण्ड मिहींपुरवा मुख्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। तहसील समाधान दिवस मंे जिलाधिकारी अजयदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व उप जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक ढं़ग से समय से निस्तारण कर आख्या तहसील को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बीमारी सहायता का चेक हुआ वितरित।
तहसील समाधान दिवस के दौरान मिहींपुरवा के फरियादी दीनानाथ व अन्य के चक मार्ग विवाद से सम्बन्धित प्रकरण में जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार व थानाध्यक्ष मोतीपुर को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्राम परवानी गौढ़ी के बलराम तिवारी व अयोध्या गांव के कैलाश द्वारा चक मार्ग से कब्जा हटाने, मोतीपुर की श्रीमती मुन्नी बेगम खाद्यान दिलाये जाने, गोपिया की श्रीमती रामकली पत्नी देवता व लालजी तथा मिहींपुरवा के संजय जायसवाल द्वारा अवैध कब्जा हटाने से सम्बन्धित दिये गये प्रार्थना पत्रों सहित तहसील समाधान दिवस में आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं की धैर्यपूर्वक सुनवाई करते हुए समस्याआंे के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
तहसील समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बलहा ब्लाक के सरैया निवासी दिव्यांग फूलचन्द पुत्र गोबरे को ट्राई साईकिल तथा मोतीपुर निवासी रईस को बीमारी के उपचार के लिए 50 हजार रूपये का चेक जिलाधिकारी ने प्रदान किया। तहसील दिवस के दौरान 75 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 10 प्रार्थना पत्रांे का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीओ नानपारा सुरेन्द्र कुमार यादव, पीडी डीआरडीए रजत यादव, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह,डीसी मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर, तहसीलदार न्यायिक सोहन लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार तहसील सदर में उप जिलाधिकारी गौरांग राठी आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्राप्त 41 प्रार्थना पत्रों में से 08, तहसील महसी में उप जिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्राप्त 56 प्रार्थना-पत्रों में 06, तहसील कैसरगंज में उप जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्राप्त 159 प्रार्थना पत्रों मंे 12 का निस्तारण किया गया।
इसके अलावा नानपारा में उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्राप्त 35 प्रार्थना पत्रों में से 05 तथा तहसील पयागपुर में उप जिलाधिकारी गुलाम सरवर की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में 74 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।