28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​ताजिया जुलूस के दौरान यूपी के 3 जिलों में हिंसक झड़प और आगजनी

कानपुर। ताजिया जुलूस के दौरान उत्तर प्रदेश के तीन जिलों से हिंसा की खबरें आई है। कानपुर में रूट बदले जाने के बाद हिंसा भडक़ी, आगजनी और फायरिंग की गई। वहीं, बलिया में भी हिंसा और आगजनी के बाद कर्फ्यू लगा दी गई है। कुशीनगर में जुलूस के दौरान अराजक तत्वों ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने हंगामा किया। कानपुर में रविवार को ताजिया जुलूस रोकने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। कुछ ही देर में हिंसा इस कदर भडक़ गई की सडक़ों पर खड़ी गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। तनाव बढता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

इस घटना में एसपी साउथ अशोक वर्मा और एक दारोगा सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस की कई गाडिय़ां भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल, तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस पूरे मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

इधर, रावतपुर में अभी भी तनाव बरकरार है। बताया जा रहा है कि दशहरे के दिन से ही दो समुदायों में आपसी झड़प को लेकर शुरू हुए विवाद के कारण अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। यहां पर पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एक समुदाय के लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें