28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​तीन तलाक और मुस्लिम धर्म पर साध्वी प्राची ने दिया आपत्तिजनक बयान

शाहजहांपुर। साध्वी प्राची ने तीन तलाक के मुद्दे पर विवादित बयान दिया है। तीन तलाक के मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में साध्वी प्राची ने कहा है कि तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को मुस्लिम धर्म को ठोकर मार कर हिंदू धर्म में आ जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम धर्म के ठेकेदार हैं उनकी जिद तीन तलाक है। इन ठेकेदारों की जिद के चलते तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होती है। 
अखिलेश पर निशाना

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा शहीदों पर की गई टिप्पणी को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने भाइयों और अपने बेटों को सेना में भर्ती करवाना चाहिए। जब उनकी ड्यूटी कश्मीर में लगेगी तो अखिलेश को शहीदों की शहादत की कीमत का पता चलेगा। 

मायावती पर निशाना

मायावती द्वारा नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे को पार्टी से निकाले जाने पर साध्वी प्राची ने कहा कि मायावती को शर्म आनी चाहिए। नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बाहर उस दिन निकालना चाहिए था जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी स्वाति सिंह की बेटी को लखनऊ में बुला रहे थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें