प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में चुनाव जीतने के बाद भाजपा के तमाम कार्यक्रमों और आयोजनों में दिखने वाली एक मुस्लिम महिला इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी मिली है कि उक्त महिला अपना नाम नाजनीन अंसारी बताती है और पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद ही बनारस में नजर आ रही है।
बिना बुरका पहने जलाभिषेक
दाहिने हाथ में रक्षा सूत्र बांधे और बुरका पहनने वाली यह मुस्लिम महिला अल्पसंख्यक महिलाओं के उन तमाम कार्यकर्मों में नजर आती है जो कि भाजपा के समर्थन में होते हैं। गौरतलब है कि काशी में बुधवार को मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक से मुक्ति पाने को बजरंग बली के दरबार में गुहार लगाई थीजिसमे भी यह महिला शामिल थी।
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की अगुवाई में पतालपुरी मठ पहुंची करीब 50 मुस्लिम महिलाओं ने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती उतार 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया था, लेकिन इस आयोजन में भी इस मुस्लिम महिला की तस्वीर लगभग देश भर के सभी अखबारों में छपी थी।जानकारी मिली है कि उक्त महिला, मुस्लिम महिला फाउंडेशन नामक एक संस्था से जुडी हुई है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता संतोष राय कहते हैं कि यह महिला वाराणसी की नहीं है हमें अल्पसंख्यकों के नाम पर किये जाने वाले हर आयोजन में इनकी उपस्थिति हैरत में डाल रही है।
पत्रिका के पास उक्त महिला की अलग अलग तस्वीरें हाथ लगी है इनमे से एक तस्वीर में उक्त महिला बिना बुरका पहने जलाभिषेक करते नजर आती है।
भाजपा की जीत का जश्न तो राम की पूजा
वहीँ एक तस्वीर में उक्त महिला विजयादशमी के मौके पर भगवान् राम की आरती उतारते तो भाजपा की जीत पर जश्न मनाते नजर आती है।
एक तस्वीर में उक्त मुस्लिम महिला गौरक्षा के लिए बनाये गए प्रतिनिधिमंडल के साथ भी दिखती है तो एक तस्वीर में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलते उसे देखा जा सकता है जिसमे वो उन्हें चुनावों में मुस्लिम समुदाय का समर्थन दिए जाने का दावा कर रही है।