28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

​तीन तलाक बिल को लेकर राज्यसभा में आज फिर हंगामे के आसार

नई दिल्लीः राज्यसभा में आज एक बार फिर से तीन तलाक बिल पर चर्चा होने की संभावना है। मोदी सरकार को राज्यसभा में इसे पास करवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है। बुधवार को हंगामे के बीच तीन तलाक विधेयक पेश कर दिया गया लेकिन विपक्षी सदस्य इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ गए जिसके कारण सदन में अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई

सेलेक्ट कमेटी की मांग पर अड़ा विपक्ष
लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है लेकिन भाजपा की असली परीक्षा राज्यसभा में होनी है क्योंकि सरकार के पास संख्या है नहीं। वहीं विपक्ष अपने इस रुख पर कायम है कि बिल में तमाम खामियां हैं और उसको सलेक्ट कमेटी के पास भेजी जाने की सख्त जरूरत है। दूसरी तरफ सरकार इसे किसी भी हालत पर पास करवाना चाहती है क्योंकि सरकार के पास इस बिल को पास कराने के लिए सिर्फ 2 दिनों का समय है। शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को खत्म हो रहा है। उससे पहले सरकार को जरूरी जीएसटी संशोधन बिल भी पास कराना है, जो लोकसभा में पास हो चुका है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें