28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

​तीन लड़कियो की तालाब में डुब जाने से मृत्यु हो गई ! 

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,गुड्डू त्रिपाठी:NOI:-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिश्रिख कोतवाली के गांव लोकनापुर मजरा डेगरा निवासिनी काजल पुत्री प्रकाश उम्र9 वर्ष,  शोनम पुत्री दयाराम उम्र 11 वर्ष व शशि मौर्या पुत्री रामशंकर मौर्य 10 वर्ष शुक्रवार को दोपहर बाद गांव के बाहर तालाब मे मिट्टी निकालने गई थी ।घर  के कार्य के  लिए मिट्टी निकालने के दौरान अचानक तीनों लडकियां फिसलकर तालाब में गिर गई ।बाहर निकलने के प्रयास में लडकियां तालाब में गहराई में जा पहुची और डूबने लगी।सूचना पर ग्रामीण लोग  मौके पर जमा हो गए। लडकियों के तालाब से बाहर निकाला गया। तालाब से निकालने से पहले ही काजल की डूबकर मौत हो गई ।सांस चलती देख परिजन शशि व शोनम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख लाए।जहाँ डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।दोनो लडकियों ने सीएचसी मिश्रिख  पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया । तालाब में डूबकर हुई लडकियों की मौत की सूचना पर सीएचसी में ग्रामीणों की भीड जमा हो गई ।परिजनो के बीलखने से शोक का माहौल हो गया। जानकारी पर मिश्रिख  कोतवाली पुलिस ने लडकियों के शव को पीएम के लिए  भेजने की कार्यवाही  की ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें