लखनऊ, दीपक ठाकुर। देश की बागडोर भाजपा के हाथ आने के बाद देश की जनता को ये उम्मीद थी कि वाकई ये पार्टी जिस अच्छे दिन की बात कह कर आई है अब वो अच्छे दिन भी आएंगे मगर तीन साल से ज़्यादा का समय बीत चुका है पर देश मे ना ही महंगाई कम हुई है और ना ही आतंकी घटनाओं में पूर्णविराम ही लग पाया है।
चलिये आतंकी घटनाओं की बात हम छोड़ देते हैं उस पर अंकुश लगाना किसी सरकार के बस की बात नही पर इस सरकार ने कहीं ना कहीं विरोधियों को आंखे नीची रखने का मापदा तो दिखाया है पर हमारा सवाल ये है कि देश की आम जनता को सरकार ने अभी तक क्या दिया आज भी जनता पेट्रोल की बढ़ी कीमतें ही अदा कर रही है जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में दाम कम चल रहे हैं इसको जीएसटी से दूर रखा गया है तो किसलिए ये आप नही बताएंगे तो कौन बतायेगा जनता आज जानना चाहती है कि पिछली सरकार में और इस सरकार में क्या बदलाव आया है ये बता दीजिये बस।
आज भी सब्ज़ी अनाज के दाम आसमान पर हैं गरीब गरीबी से परेशान था और है आम आदमी का जीना पहले भी मुश्किल था आज भी हालत वैसे ही है तो कहाँ गई आपकी बड़ी बड़ी बातें जो सत्ता में आने से पहले आपने खूब कहीं थी क्या ये सब दुरुस्त ना कर पाना आपकी राजनैतिक मजबूरी है अगर हां तो पिछली सरकार की भी रही होगी तब आप उनको क्यों कोसा करते थे यही बता दीजिए।
आपने देश की जनता के साथ न्याय किया है ये आप ही बताइये नोटबंदी की जनता ने सराहा पर हुआ क्या बड़े लोगों ने खेल दिखाया और आपका सिस्टम ही फेल हो गया तो जनता ही पिसी आपके उस फैसले से खैर सोचा था इसके बाद अमीरी गरीबी का फासला मिटेगा वो भी नही हुआ कमीशनखोरी ने अमीरों की अमीरी बरकरार रखी आप कुछ नही कर पाए।
महंगाई मुह फैलाए खड़ी है, कालाबाज़ारी जोरों पर है, भ्र्ष्टाचार जस का तस है तो बताइये क्या अच्छा हुआ है। बुलेट ट्रेन लाने के लिए आप जितनी जद्दोजहद कर रहे हैं उतनी ही अगर देश की आम जनता की सोच लेते तो शायद आज महंगाई पर अंकुश लग चुका होता और आम आदमी यही कहता कि वाकई इस सरकार ने वही किया जो कहा था मगर अफसोस फिलहाल देश की जनता आपसे सवाल कर रही है।