लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया-विमल किशोर । राजधानी लखनऊ में देवोत्थानी पर शिवालय सेवा एवं प्रबंधन समिति की ओर से पांच बेटियों का शुभ विवाह सदर छावनी स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ।
चौपटिया के पं.मंगलू पाधा की देखरेख में विवाह हुआ, सभी बेटियों को जीवन बीमा पॉलिसी लाभ दिया गया।
अग्रवाल सभा भवन से शाम को गाजे बाजे के साथ बारात निकाली, सदर बाजार होते हुए बड़ा सामुदायिक केंद्र पहुचीं ।
इस बारात की अगुवानी एवं मिलनी की रस्म को भी पूरा किया ।बारात में पांच बागियों में पांच वर अपने परिवार के साथ पहुँचे।तुलसी माता एवं प्रभु शालिगराम विवाह के बाद सामूहिक जयमाल में सभी ने जीवनसाथी चुने। विवाह में अर्चना शर्मा ने त्रिलोक कुमार पाठक को, अंजू ने सुरेंद्र कुमार को, संगीता ने सरोज कुमार को वरमाला डाली।
आश्रीवाद देने अयोध्या के स्वामी कमल नयन दास महाराज, ऋषिकेश के । महामंडलेश्वर स्वामी डॉ.रामेश्वर दास महाराज, वृंदावन के पीठाधीश्वर पुरुषोत्तम रमानुजा चार्य, उदासीन अखाड़ा लखनऊ के महंत धर्मेंद्र दास महाराज भी जुटे। विधायक डॉ नीरज बोरा समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे ।