शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद लखीमपुर खीरी का राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम ऊँचा करने वाला दुधवा नेशनल पार्क उस वक्त चर्चे में आया जब दुधवा नेशनल पार्क की टीम ने दो अपराधियों को दो तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया।
बताते चलें कि डिप्टी डारेक्टर दुधवा महावीर के नेतृत्व में दुधवा की टीम ने एक अनुकरणीय ऑपरेशन में दो तेंदुए की खाल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
दोनो अपराधियों का नाम धीरज भसीन पुत्र अजय भसीन जो अलकनंदा से दिल्ली पकड़ा गया था जो तेंदुए की खाल को स्थानीय इंटेल स्रोतों से दूर एक टिफ पर नेपाल की और बेचने के लिए आया था जबकि दूसरा अपराधी दिल्ली पुलिस की मदद से जहाँ ये तेंदुए के खाल की कालाबाजारी हो रही थी वहाँ छापा मारा और गोपाल सिंह नेगी पुत्र पैन सिंह नेगी थाना कचौली जिला धानिया को पकड़ा।
दोनो अपराधी अपने गिरोह के साथ सक्रियता से काम करते थे।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तेंदुए की खाल को बागेश्वर से खरीदा गया था फिलहाल दोनो अपराधियों से पूछताछ के बाद और भी खुलासे होने की संभावना बतायी जा रही है।