नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ अपना गठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जब से हाथ मिलाया है, तब से दोनों गुटों के बीच तनातनी है। इस तनातनी के बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम एक खत लिखा है। तजस्वी यादव ने पहली बार नीतीश को एक पत्र लिखा है।
इस पत्र में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री रहते हुए जो सरकारी बंगला आवंटित किया गया है, उसे अब भी उसी में रहने दें।
आपको बता दें, मौजूदा निवास 5 सर्कुलर रोड बंगले को नये उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को आवंटित किया गया है, तेजस्वी ने इस निवास के रख-रखाव व साज-सज्जा में काफी पैसा खर्च किया है। वहीं यह बंगला राबड़ी देवी और लालू के बंगले के बिल्कुल सामने है। तेजस्वी ने खत में लिख आग्रह किया है कि फिलहाल उन्हें इस बंगले में रहने दिया जाए, उन्होंने तर्क दिया है कि सुशील मोदी को जो बंगला उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने के बाद आवंटित किया गया था, वह विपक्ष में रहने के बाद भी उस बंगले में रहे थे।
अब दिलचस्प बात यह है कि नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं! क्या वह तेजस्वी की मांग को स्वीकारते हैं या फिर अपने नये पार्टनर सुशील मोदी के हक में तेजस्वी को फिर से मुहं की खानी पड़ेगी।