विश्व भर में आज कोई मज़हब तेज़ी से अपने पाँव पसार रहा है तो वो है इस्लाम. आखिर ऐसा क्या है जो लोग इस्लाम की ओर इतने आकर्षित हो रहे हैं. यूँ तो दुनियाभर में कई धर्म प्रचलित हैं और एक सच ये भी है कि इस्लाम के खिलाफ हुए दुष्प्रचार के चलते इस्लाम को हाल के वक़्त में अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता. लेकिन फिर भी कुछ ऐसा है जिससे लोग इस्लाम की ओर न केवल आकर्षित हो रहे हैं, उसे अपना भी रहे हैं.
एक जानकारी के अनुसार, अकेले ब्रिटेन में ही एक ही साल में 100,000 महिलाओं ने इस्लाम कबूल किया. ऐसा क्यों है? इसके विषय में गहराई में जाने की ज़रूरत नहीं. दरअसल इस्लाम ही दुनिया में एक मात्र ऐसा धर्म है जो उलझे हुए इंसानी मन को उसके हर सवाल का जवाब देकर उसे उलझनों से निकालने में मदद करता है. इतिहास गवाह है कि इस्लाम से नफरत करने वालों ने भी जब इस्लाम को जाना तो वे इसके आगे नतमस्तक हो गए और उन्होंने इस्लाम क़ुबूल कर लिया.
इस्लाम भेद-भाव और पाखंड से परे शांति, सौहार्द, एकता जैसे इंसानियत से भरे गुणों को अपनाने की शिक्षा देता है. यही कारण है कि दुनिया भर मे इस्लाम के चाहने वालों की तादाद बढती जा रही है. अलग-अलग पाखंडों से थका और विरोधाभास भरे सवालों से भरा इन्सान जब इस्लाम को जानना शुरू करता है तो वह इस्लाम की सादगी की ओर आकर्षित हो जाता है और सहज ही उसे अपना लेता है. वहीँ, इस्लाम भी अपने मानने वालों में कोई फर्क नहीं करता सभी को एक बराबर का दर्ज़ा देता है.