लखनऊ,दीपक ठाकुर।सोनी टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम कपिल शर्मा शो भला किसे नहीं भाता होगा शायद ही कोई होगा जो इस शो को देख कर अपनी हंसी को काबू में रख पाता हो।शो का नाम तो वैसे कपिल शर्मा शो है पर इस शो को हिट करने में उनके सह कलाकरों का भी बहुत बड़ा योगदान रहता है इसी शो में आजकल डॉक्टर की भूमिका निभा कर सभी का मनोरंजन कर रहे मशहूर कामेडियन सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे ये फैसला उन्होंने क्यों लिया ये चौकाने वाली बात उनके लिए ज़रूर होगी जो कपिल शर्मा के ज़बरदस्त फैन है।
जो ख़बरें आ रही है अगर उनपर भरोसा किया जाये तो कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच ज़मीन से ऊपर हवा में यानी फ्लाइट में ज़बरदस्त झगड़ा हो गया जिससे सुनील काफी नाराज़ हुए और शो छोड़ने का फैसला कर लिया अब झगड़ा क्यों और कैसे हुआ ये भी जान लीजिए।
झगडे की जो वजह सामने आ रही है वो ये है कि कपिल शर्मा शो की पूरी टीम जब आस्ट्रेलिया से शो संपन्न कर भारत वापस आ रही थी तभी बीच रास्ते में कपिल को थोड़ी सी ज़्यादा हो गई उसी में उन्होंने सुनील की काफी बेइज़त्ति कर डाली जिसपर सुनील ने उस वक़्त तो कोई रिएक्ट नहीं किया पर वापस आते ही शो छोड़ने का एलान कर दिया हालांकि खबर ये भी आ रही है कि कपिल ने अपनी बदतमीज़ी के लिए उनसे माफ़ी मांगी पर इस बार सुनील कपिल को माफ़ करने के मूड में नज़र नहीं आ रहे वाक्ये पर ट्वीट करते हुए सुनील ने कपिल को सलाह दी है कि वो लोगो की इज़्ज़त करना सीखें और खुद को खुदा समझने की भूल ना करें।
तो फिलहाल इन सब ख़बरों से तो यही लगता है कि इस बार सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा शो में वापस नहीं आने वाले हालांकि इससे पहले भी वो खुद ये शो छोड़ कर गए थे पर मिशन असफल होने के कारण वापसी कर ली थी पर तब झगडे की कोई बात सामने नहीं आई थी पर इस बार तो इस कॉमेडी शो में सब कुछ गंभीर लग रहा है तो ऐसे में बिन सुनील कैसा रहेगा कपिल शर्मा शो ये आने वाले एपिसोड से पता चल ही जायेगा।