28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​तो ये वजह थी जो सलमान खान को बाइज़्ज़त बरी कर दिया गया!



लखनऊ, दीपक ठाकुर। बॉलीवुड के सुपर स्टार और सबके भाई जान सलमान खान की जान में जान तब आई जब आर्म्स एक्ट मामले  में कोर्ट ने उन्हें बाइज़्ज़त बरी करने का फैसला सुनाया।।

पिछले 18 साल से चिंकारा शिकार के मामले से जुड़े कई मुकदमों ने सलमान की नींद उड़ा रख्खी थी फिल्म हम साथ साथ है और जोधपुर सलमान के ऐसे सपने हैं जो शायद वो कभी देखना ही नहीं चाहते इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ये पूरा वाक्या हुआ जो सलमान को बरसों बरस याद रहा और ना जाने कब तक बुलाया भी ना जा सकेगा।।।

सलमान खान पर चिंकारा शिकार और आर्म्स एक्ट के मुक़दमे दर्ज हुवे जो काफी लंबे चले भी पर गनीमत इस बात की रही की उन्हें हर बार संदेह का लाभ मिलता रहा और वो हर बार बरी होते गए।।।

19 जनवरी को भी आर्म्स एक्ट के तहत दो मामलों में न्यायालय को फैसला सुनाना था कयास तो बड़े बड़े लगाये जा रहे थे की शायद इस बार सलमान को 3 से 7 साल की सजा भी हो जाए पर इस बार भी भाई जान बाइज़्ज़त बरी हो गए जिससे उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।।।

हालांकि सरकारी वकील और विश्नोई समाज ने अभी हार नहीं मानी है और वो ऊपरी अदालत जाने की भी सोच रहे हैं पर वक़्त ज़्यादा हो जाने से और अपना पक्छ मज़बूती से ना रख पाने की वजह से वो अभी तक अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए है।।

जो भी हो भाई जान वाकई भाई जान है जब आते हैं छा जाते हैं फिलहाल तो उनके लिए ही जश्न है वो बाइज़्ज़त बरी जो हुवे हैं।।।

संदेह का लाभ सल्लू भाई के लिए राहत भरा है साथ ही उनके फैन्स भी अदालत के इस फैसले से सराबोर हैं।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें