कोलकाताः श्रीलंका में खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम के हाथों करारी हार मिलने के बाद टीम इंडिया आज दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया में जहां सीनियर खिलाड़ियों की कमी साफ देखी जा रही है वहीं बांग्लादेश अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया को चुनौती देने के मूड में है. मैच शाम सात बजे से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मिली थी 5 विकेट से करारी हार
त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था. कप्तान रोहित शर्मा और सुरेश रैना की खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी टीम इंडिया के हार का कारण बनी. हालांकि ओपनर शिखर धवन, मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे की बेहतरीन बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए राहत की सांस है. शिखर धवन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन ही बना पायी. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम ने आसानी से मैच 5 विकेट से जीत लिया. परेरा की आक्रामक बल्लेबाजी के आगे कोई भी भारतीय गेंदबाज नही चल पाया.
यह है त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल
6 मार्च- भारत बनाम श्रीलंका
8 मार्च- भारत बनाम बांग्लादेश
10 मार्च- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
12 मार्च – भारत बनाम श्रीलंका
14 मार्च – भारत बनाम बांग्लादेश
16 मार्च – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
18 मार्च – फाइनल मुकाबला
दोनों टीमें इस प्रकार है-
भारत
रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन(उपकप्तान), सुरेश रैना, केएल राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुहम्मद सिराज, रिषभ पंत(विकेटकीपर).
बांग्लादेश
महमूदुल्लाह(कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फिकर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन,अबू जायद, तास्किन अहमद, इमरुल कायेस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, अबू हिदर रॉनी