28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​थानाध्यक्ष की अध्यक्षता मॆ पीस कमेटी का आयोजन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर

 थानगाव  थानाध्यक्ष की अध्यक्षता मॆ पीस कमेटी का आयोजन किया गया नवरात्र दशहरा व मुहर्रम   के त्योहार पर शुभ शान्ति बनाये रखने  के लिए थानगाव थाना परिसर मॆ थानाध्यक्ष जयती प्रसाद गंगार  की अध्यक्षता मॆ पीस कमेटी की बैठक   का आयोजन किया गया ।जिसमे क्षेत्र के गाँव के नागरिक व प्रधान उपस्थित रहे  थानाध्यक्ष ने कहा कि नवरात्र व दशहरा के शुभ त्योहार पर शुभ शांति  से पूर्ण ढंग से मनाए जाय । त्यौहार मॆ किसी प्रकार का वाद -विवाद न होने पाए  इसके अलावा किसी भी समुदाय द्वारा ऐसा कार्य न किया जाए जिससे कि किसी के धर्म व आस्था को ठेस  न पहुँचे ।किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति मॆ पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ है ।इस बैठक मॆ सभी प्रधान दिनेश देशराज शम्भु पुत्ती गुडडू पैकरमा हरेश आदि ग्रामीण  मौजुद रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें