सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के थाना मछरेहटा के एसो साहब अपराध को रोकने व् न्याय दिलाने में असफल दिख रहे है ,
कुछ ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले के सामने आये है ,
अजय पुत्र केदार नाथ निवाशी ग्राम पूर्व बहोरनपुर का जहा अपने मकान बनवाने के 1,10 एकलाख दस हजार रूपये घर में रखे थे रात्री में चोरो ने घर में घुस कर सन्दूख से कपड़े रूपये चोरी कर ले गए थाने पे लिखित तहरीर दी मगर आज तक कोई भी खुलासा नही हो पाया ।
(2) दिनांक 16,8,2017 दिन दहाड़े 10 हजार रूपये नाबालिक लड़की से लूट लिए गए जिसमे लड़की ने लुटेरो के चेहरे भी देख लिए मगर अभी तक कोई भी खुलासा नही हो पाया ।
(3)दिनांक 27 ,7,17को प्राथी रामसागर पुत्र गंगाधर चमार ग्राम बौना भारी की नाबालिक लड़की गुड्डी को नाबालिक लड़के दीपेंद्र वर्मा पुत्र रामहेत वर्मा भगा ले गया जिसको 8,8,2017 को लड़की के परिजनों द्वारा बरामत कर लिया गया । लड़की और लड़के को थाने ले आये जहाँ पे थाने में 12 दिनो से रखा है लड़की के पिता रामसागर का कहना है की एसो साहब हम पे नाजायज तरीके से हम को धमकाते है और कहते है की लड़के को छोड़ दे और लड़की को आप ले जाओ मगर रामसागर का कहना है की लड़की को नारी निकेतन भेज दिया जाय और लड़के को जो सजा हो दे हम से कोई लेना देना नही है मगर एसो साहब अपनी मन मानी कर रहे है