28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

​थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से फैले हैं , जुवारियो के अड्डे !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में दीपावली त्यौहार शकुशल बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने त्यौहार से पहले सभी पुलिस अधीक्षक को कड़े निर्देश जारी किये थे की  अपने अपने जनपदों में सभी थाना अध्यक्षों को मीटिंग करके निर्देशित करे की अपने- अपने क्षेत्रो में कही भी कच्ची शराब  व् जुवां के अड्डे संचालित न हो पाये मगर सीतापुर के थाना रामकोट के क्षेत्र में लगातार जुवारियो के अड्डे फल फूल रहे है ।सूत्रो की माने तो जुवारियों का यह भी कहना है की पुलिस को हम सुविधा शुल्क दे करके ही हम अपना जुवें का अड्डा संचालित करते है । कुछ ऐसे ही क्षेत्र है जिनमे दिन से लगाके रात तक जुवे के अड्डे सजे रहते है , जैसे की रामनगर ,गद्दीपुर ,चितहरी आहलादपुर ,तारापुर,भगवानपुर में जिनमे दिन दहाड़े लोखो रूपये लगाके अपनी-अपनी  किस्मत आजमाई जाती है। पुलिस मुकदर्शक बन के देख रही है   । तो क्या प्रदेश  सरकार व् डीजीपी के आदेश भी थाने के लिए मायने नही रखते है ।जब इस प्रकार समाज में जुवा व् शराब के धन्धे फैले है तो कैसे समाज को कानून पे कैसे  होगा विस्वाश ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें