28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

​थाना थानगांव में चोरो का आतंक  अलग अलग स्थानों पे लाखों के मॉल पे हाथ किया साफ़ !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय.रामकिशोर:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा सीतापुर थाना थानगांवशनिवार की रात्रि थाने के पास पड़ोस से लेकर क्षेत्र में अलग अलग  स्थानों पर स्थित दुकानों और मकानों से बेखौफ चोरों ने उड़ाए लगभग एक लाख का माल एक ही रात थाना क्षेत्र में चोरियों की आठ वारदातों को अंजाम दिए चोर कितना बेखौफ है। इसका भी अंदाज लगाया जा सकता है।थानगाँव पुलिस को चुनौती दे रहे बेखौफ चोरों की जांबाजी से पूरे थाना क्षेत्र के ग्राम वासियों में चोरी होने का खौफ ब्याप्त हो गया है। थाने के पास पड़ोस में हुई ताबड़तोड चोरियों की वारदातें वर्तमान थानेदार के कार्यकाल में कोई नई नहीं है। जानकारी के अनुसार 

केश नंबर 1 थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लड़िलापुर के मजरे गंगापुरवा निवासी सलीम पुत्र काजी का कारखाना गांव के पश्चिम में लगा है। जहाँ से बेखौफ चोरों ने शनिवार की रात्रि किसी पहर एक कुन्टल आंटा व तौल बांट सहित लगभग पांच हजार रुपए का सामान पार कर दिए। 

केश नंबर 2 इसी गांव के निवासी जिब्राइल पुत्र नजबुद्दीन की सायकिल की दुकान का ताला तोड़कर रखा करीब आठ हजार का सामान पार कर दिए। 

केश नंबर 3 उक्त निवासी शरीफ पुत्र सगीर की मोटर सायकिल की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब पंद्रह हजार के पार्टस चोरी कर लिए। 

केश नंबर 4 थानगांव में ही थानाध्यक्ष आवास से चन्द कदमों की दूरी पर स्थित आफताब पुत्र जमाल के घर दीवार की मदद से घुसे चोरों ने तीन हजार की नगदी पार कर दिए। 

केश नंबर 5 थाने से दो सौ कदमों की दूरी पर आन रोड़ स्थित जाबिर पुत्र मंगू के घर दीवार की मदद से घूसे चोरों ने चार सौ की नगदी व अन्य सामान सहित एक हजार की गृहस्थी पार कर दिए। 

केश नंबर 6 क्षेत्र के दरियापुरवा निवासी नूर मोहम्मद पुत्र कय्यूम के घर से चोरों ने इसी रात करीब बीस हजार का माल पार कर दिए जिसमें दो बैट्रा कपड़े व अन्य सामान सामिल है। 

केश नंबर 7 इसी गांव के बाहर रखे लकड़ी के खोखे में किराने की दुकान का ताला तोड़कर मलखे पुत्र खेलावन की दुकान से नगदी सहित करीब बीस हजार रुपए का सामान उड़ा ले गए।

केश नंबर 8 ग्राम मरवट मजरे राजपुर क्योटाना निवासी कन्हैया पुत्र शिवनाथ के घर की दीवार के सहारे छत पर गए। चोरों ने दो बड़े सोलर पैनल व एक बैट्रा सहित बीस हजार रुपये की गृहस्थी चोरी कर ले गए। भुग्तभोगी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत करवा दिए है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें