सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
*दिनांक 05 -01 -2018 पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाए गए अपराधियों के प्रति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व में क्षेत्रीयअधिकारी महमूदाबाद के SI प्रेम कुमार सिंह मैं हमराही वोविन कुमार के साथ देखभाल के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे की ग्राम रमवापुर में अपने घर के बाहर एक़ व्यक्ति अपने छप्पर के नीचे अवैध शराब बना रहा था जिसे पुलिस वालों के द्वारा पकड़ लिया गया और उसके कब्जे से 25 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण 400 ग्राम यूरिया खाद बरामद हुआ जब पुलिस वालों ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रंजीत पुत्र मेवा लाल निवासी ग्राम रमवापुर थाना सदरपुर महमूदाबाद सीतापुर बताया जिसके विरुद्ध मुकदमा संख्या03/18 धारा60(2)EX ACT व 272 IPC का अभियोग पंजीकृत कराया गया विवेचना एस आई अनिल कुमार कुशवाहा के द्वारा की जा रही*