28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

​थाना सदरपुर सीतापुर तीन अभियुक्त को जुवा खेलते पुलिस ने पकडा !  


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

*दिनांक 07 -01 -2018 पुलिस अधीक्षक सीतापुर के द्वारा चलाए गए अपराधियों के प्रति अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व में क्षेत्र अधिकारी महमूदाबाद के निर्देशन में तीन आभियुक्त को सावीर धर्मकांटा के पीछे जहाँगीराबाद बाग में  जुआ खेलते पकड़ और जब पुलिस ने उनका नाम पता पूछा तो उन लोगो ने अपना नाम 1शरीफ पुत्र हुसैन 2 मुकेश पुत्र राम मोहन 3 कल्लू पुत्र भोला नाथ निवासी गढ़ ग्राम जहाँगीराबाद  थाना सदरपुर सीतापुर बताया गया जिनके कब्जे से 710 रुपया माल फड़ एंव 52 ताश के पत्ते व जमा तलाशी में 290 रुपया बरामद किया गया जिनके विरुद मुकदमा संख्या 07/18 धारा 13(G)एक्ट मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना SIहरी प्रकाश द्वारा की जा रही है !*

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें