शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चिनप्पा ने नवरात्रि, दुर्गापूजा, विजयदशमी, मोहर्रम, दीपावली आदि त्योहारों को मददे नजर रखते हुए जनपद के थाना सिंगाही में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू होने के कारण कोई भी नए तरीके से धार्मिक कार्यक्रमों के लिए परमिशन लेना आवश्यक है व त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने की भी अपील की उसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चिनप्पा ने सिंगाही थाने का निरीक्षण भी किया निरक्षण के दौरान सिंगाही थाने की साफ सफाई देख खुश होकर सिंगाही थानाध्यक्ष रामकुमार यादव को पांच हजार का इनाम भी दिया।
बैठक को निघासन एसडीएम व निघासन पुलिस क्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम ने भी संबोधित करते हुए आने वाले त्योहारो में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग त्योहारों को मिलजुलकर मनाये।
इस दौरान बैठक में ढखेरवा खालसा प्रधान मनोज पांडेय, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रामगोपाल सोनी, गिरिजेश ठठेर, अमनदीप सिंह के साथ क्षेत्र के और भी सम्मानित लोग मौजूद रहे।