सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के अंतरगत रामपुर मथुरा में थाना से करीब सौ मीटर की दूरी पर ब्लॉक के गेट के पास रखी किराने की गुमटी का ताला तोड़कर उस में रखा हजारों का सामान चोर उठा ले गए ।जाबिर ने बताया कि जब वह सुबह दुकान पर आया तो गुमटी के पल्ले खुले मिले वा सामान बाहर बिखरा पड़ा मिला । उसने बताया कि दुकान से एक बोरा चना , एक बोरी चीनी , 50 किलो विजय वाशिंग पाउडर , 25 पैकेट बीड़ी , पीपा सहित उड़द , अरहर , मटर की दाल , चार गत्ता तेल रिफाइंड व कड़वा तेल 1-1 पीपा , रेजकारी 100 वाट का सोलर पैनल वा बैट्रा चोर उठा ले गए । जाबिर ने बताया उसका एक लाख से अधिक का सामान चोरी चला गया । साथ ही उत्तर ओर मार्ग के किनारे शमी पुत्र साबिर की गुमटी का ताला तोड़कर 8 अंडे व ईश्वरदीन पुत्र देवदत्त के होटल से अलमारी का ताला तोड़कर 2 किलो नमकीन , 2 किलो रिफाइंड तेल , ब्रेड 10 पैकेट , शक्कर व अचार लेकर फरार हो गए चोरी की इस भारी वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई है । दुकानदार अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं । जाबिर ने चोरी की सूचना थाना रामपुर मथुरा में तहरीर द्वारा दे दी है ।