लखनऊ, दीपक ठाकुर। मुकेश अंबानी ने टेलीकॉम सेक्टर में जियो क्रांति का आगाज़ किया और कहा कि सबसे सस्ता सबसे तेज़ जियो 4जी सिम। इसके आते ही इसे हासिल करने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई पहले इसको पाने के लिए काफी मशक्कत के साथ साथ जेब पर भी असर पड़ा वो इसलिए क्योंकि ये सिम 4जी हैण्ड सेट पर ही चलता था खैर लोगों ने काफी मशक्कत के बाद इसे हासिल किया कई दुकानदार भी इस दौर में फ्री का सिम बेच बेच कर पैसा कमाने लगे।।
पहले तो सब ठीक ठाक ही था जियो की नेट सर्विस भी ठीक थी जिसके पास जियो सिम था वो खुद को किसी रइस से कम नहीं समझता था पर कुछ समय बाद जियो ने अपने ग्राहकों की संख्या बढाने के लिए इसे पाने का तरीका और आसान बना दिया साथ ही फ्री सेवा की समय सीमा भी बढ़ा दी फिर क्या था जियो सिम धारक बेहद खुश हुए और आधार कार्ड पर कई और सिम ले कर रिश्तेदारों तक में बाट दिए।
चलिये यहाँ तक भी ठीक लोगों को मुफ्त की सेवा मिले इसमें क्या बुराई है पर जियो की बुराई की शुरुआत यहीं से हुई पहले जो अनलिमिटेड फ्री था उसमें कंडीशन लगा दी गई और तो और कॉलिंग लॉस होने की दिक्कत आने लगी नेट का अता पता नहीं रहता की कब है कब नहीं अब तो जियो ग्राहक के लिए ये सिम गले की हड्डी बन गया है कहने को तो 4जी सिम है पर सेवा 2जी की नहीं दे पा रहा है ।
अब ऐसे में कर लो दुनिया मुट्टी में का नारा बुलंद करने वाली इस कंपनी ने डिजिटल होने का जो सपना ग्राहकों को दिखाया वो कैसे पूरा होगा इस पर अम्बानी जी को सोचने की ज़रूरत है क्योंकि जियो का हर ग्राहक उसकी सुविधा को लेकर खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।।