28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​दफनाए गए 9 वर्षीय मासूम का शव पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम को भेजा, पूर्व बीडीसी पर लग रहा आरोप

आजमगढ़. गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में 11 फरवरी को दुकान के शेड के खम्भे में बिजली प्रवाहित होने से 9 वर्षीय बालिका प्रीति की मौत के मामले में शनिवार को उसका शव दरियापुर गांव के सीवान से शनिवार एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार जया सिंह व गंभीरपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार प्रीति की मौत पर उसके पिता हरेन्द्र पुत्र श्यामदुलार ने 13 फरवरी को गम्भीरपुर थाने में दरियापुर गांव के पूर्वप्रधान पति व पूर्व बीडीसी के खिलाफ तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि इस संबंध में गंभीरपुर थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में मृत बालिका के पिता ने कहा की प्रीति 11 फरवरी को लगभग 3 बजे गांव के ही मो जफर पुत्र खलील के जनरल स्टोर की दुकान पर घरेलू सामान खरीदने हेतु गई थी समान लेते समय प्रीति ने खम्भे को पकड़ लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची को करंट लगने की जानकारी होने पर परिजन बच्ची को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिजनों के द्वारा मृत बालिका का शव घर लाते ही मो जफर ने सहानुभूति दिखाते हुए परिजनों को समझा-बुझाकर प्रीति की लाश गांव के सीवान में दफन करवा दिया।

बच्ची के मौत के सदमे से परिजनों ने उस समय समझ नहीं पाए थे। बाद में 13 फरवरी को लिखाये गए मुकदमे में हरेंद्र ने लिखा था कि कि उक्त विद्युत खम्भे में कई दिनों से विद्युत प्रवाहित हो रही थी, लेकिन जफर ने जानबूझकर उस खंम्भे को जिस में करंट उतर रहा था ठीक नहीं करवाया। इस मामले में शनिवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार जया सिंह वह गंभीरपुर थाना पुलिस ने लेखपाल आदि की उपस्थिति में शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें