28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​दबंगों ने 100 नंबर पुलिस के साथ की अभद्रता


सीतापुर,अनूप पाण्डेय/गुड्डू त्रिपाठी:NOI

गोंदलामऊ विकाश खंड गोंदलामऊ की ग्रामपंचायत पारा में दबंगों ने 100 नंबर पुलिस के साथ की अभद्रता ।
ग्रामपंचायत पारा में रोशनी उम्र 16 साल पुत्री रामचंद्र से रात लगभग 9 बजे के करीब छेङछाड़ की सुचना पर गयी पुलिश के साथ गांव के ही रिंकू ,फूल चंद्र,मुकेश ने शराब के नसे में बदसलूकी की ।

पारा गांव के पूर्व प्रधान k.p.सिंह से बताया की रौशनी (16)पुत्री रामचंद्र गुप्ता शाम के समय 7 बजे के करीब बकरी चरा रही थी  तभी गांव के ही निवाशी रिंकू ,फूलचंद्र,मुकेश,पुत्रगण रामलखन ने शराब के नसे में छेङ छाड़ की जब रौशनी के पिता रामचंद्र ने रामलखन से इस बात की शिकायत करने गया तो रामलखन के तीनो लड़के गली गलौज करने लगे तब जाकर 100 पर सुचना दी गयी ।मौके पर पहुची 100 डायल से भी दबंगो ने अभद्रता की ।
डरे 100 डायल वाले वापस आकर ठाणे पर इसकी सुचना दी तब जाकर दोनों 100 डायल गाड़ी व संदना थाने की गाड़ी से si सियाराम चौरसिया मौके पर पहुचे तब तक आरोपी फरार हो चुके थे ।
गांव के दबंग होने के कारन व पीड़ित को दुबारा प्रताड़ित करने की धमकी देने के कारण पीड़ित लड़की व उसके पिता थाने में तहरीर देने अभी नहीं आ पाये है ।

इस सम्बन्ध में थाना अध्यछ बेनी माधव त्रिपाठी से बात की गयी तो उन्होंने बताया की आरोपी आरोप से बचने के लिए पुलिस पर उल्टे ही इल्जाम लगा रहा है ।
मामले की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें