सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
यूपी के सीतापुर में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला सीतापुर जनपद के थाना मछरेहटा इलाके का है जहां एक व्यक्ति को गांव के ही दबंगों द्वारा मामूली कहा सुनी पर बुरी तरह मारा पीटा गया। सूचना मिलने पर युवक के परिजन मारपीट से घायल युवक को लेकर अस्पताल गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। म्रतक के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने जब इस मामले पर पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने पहले तो एफआईआर ही दर्ज नही की बाद में किसी तरह एफआईआर दर्ज भी कर ली तो कोई भी कार्रवाई नही की गई। पीड़ित पक्ष ने इंसाफ न मिलता देख पुलिस अधीक्षक सीतापुर से इस मामले पर शिकायत की है। वही अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उक्त मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य को भी हिरासत में लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला सीतापुर जनपद के ग्राम बहोरनपुर थाना मछरेहटा क्षेत्र का है। जहां रहने वाले रामनरेश से गांव के ही दबंग प्रव्रत्ति के मुकेश और उसके साथियों से मछली को लेकर मामूली विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी और उसके अज्ञात साथियों ने रामनरेश को बुरी तरह मारा पीटा। मारपीट करने के बाद वो लोग रामनरेश को अधमरी हालत में छोड़कर मौके से भाग गए। किसी तरह सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने रामनरेश को सीएचसी में भर्ती करवाया जहां हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही युवक की मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि पूरे प्रकरण की जानकारी मछरेहटा थाने में दी गई लेकिन कोई भी कार्रवाई नही हुई, जिससे आहत होकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आए और मामले से एसपी को अवगत कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि उक्त मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य को भी हिरासत में लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।