28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

​दबंग आदमी ने जबरियनमहिला के साथ किया  दुष्कर्म !


सीतापुर,अनूप पाण्डेय/त्रिभुवन वर्मा:NOI।सीतापुर -रामपुर मथुरा- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राधिका पत्नी रमेश (काल्पनिक नाम ) उम्र 28 वर्ष निवासी टपरा मज़रा उमरी गनेश पुर  बीती रात अपने घर के बाहर दरवाजे पर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी उसी गाँव का दूसरा पुरवा तूलापुर का रामू पुत्र नरेश (काल्पनिक नाम ) उम्र 30 वर्ष आकर दबोच लिया और पकड़ कर पड़ोस मॆ रखे बंगले मॆ ले जाकर गलत काम किया पीडिता के चिल्लाने पर घर के लोग दौडे तबतक वह नौ दो ग्यारह हो गया ।पीडिता ने थाने आकर नामजद प्रार्थना पत्र दिया है । जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है  थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी कॊ गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें