सलमान खान की सफल फिल्म सीरिज दबंग में दोनों ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. सफल फिल्म सीरीज के चलते जल्द ही इसकी तीसरी फिल्म दबंग 3 पर काम शुरू किया जायेगा. वैसे आपको बता दे कि दबंग सीरीज की पहली दो फिल्मों में सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आयीं थी लेकिन दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा को बाहर कर दिया गया है इसलिए इस फिल्म के लिए नई हीरोइन की तलाश शुरू की गयी थी कभी इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ का नाम लिया जा रहा था तो कभी इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट करने की बात कही जा रही है लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए हीरोइन का चयन कर लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म के लिए काजोल देवगन को सिलेक्ट कर लिया गया है वहीं इस फिल्म के लिए काजोल देवगन ने भी हां कर दी है. आपको बता दे की साल 2010 में आयी फिल्म दबंग सुपरहिट रही थी इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दबंग 2 में भी सलमान खान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा ही नजर आई थी लेकिन दबंग 3 में सलमान खान से मतभेद के चलते दबंग 3 से सोनाक्षी सिन्हा को बाहर कर दिया गया है. सलमान खान और काजोल आखिरी बार साल 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में नजर आये थे. काफी लम्बे समय बाद ये जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देगी.