28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​दरियाबाद गाँव मे एक बार फिर पुलिस का आतंक

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI-भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम दरियाबाद गांव में पुलिस का आतंक भीरा पुलिस का तांडव,युवक की पिटाई कर तोड़ा पैर।

बताते चले कुछ दिन पूर्व हेलका न0 3- के दरोगा राजकुमार नागर एक जमीनी विवाद के मामले में दरियाबाद गाँव गए थे वहाँ पर फैसला न करके एक पार्टी को थाने ले जाने लगे तभी गाँव के समानित व्यक्ति गयाप्रसाद ने सिर्फ इतना ही कहा कि अगर थाने ले जाना है तो आप दोनों पार्टी को ले जाये और वहाँ पर फैसला कर दे बताते है की इतनी बात कहने पर दरोगा जी ने गयाप्रसाद को गालियां देनी शुरू कर दी इसी बात पर कुछ बातचीत हो गई और दरोगा राजकुमार नागर का मोबाइल भी छीना झपटी में कहीं गुम हो गया।

इस बात पर भन्ना कर राजकुमार नागर ने उन सब पर मुकदमा लिख कर रात में दबिश दी जिसमे दो निर्दोषो को उठा कर थाने में बन्द कर दिया था।और रात में ही बेचे लाल के घर पर भी छापा मारा घर मे कोई भी पुरुष नही था इसलिये महिलाओ ने दरवाजा नही खोला भन्नाए दरोगा ने दरवाजा तोड़ दिया और घर मे प्रवेश कर गए बेचेलाल के घर का सारा सामान बिखेर दिया था और बॉक्स में रखे दस हजार रु0 भी गायब थे।

वही बेचेलाल के ड्राइवर लवकुश को पकड ले गए।

कल देर रात पुलिस ने कइयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमे एक का पैर टूट गया।ग्राम वासियो ने बताया कि कल सभी के घर में छत से या छपर से चढ़ कर पुलिस ने प्रवेश किया दरवाजे पर दस्तक नही दी ।वही गयाप्रसाद घर पर नही मिले तब गया प्रसाद की गाड़ी में लगी न0 प्लेट जिस पर मानवाधिकार लिखा था वो गाड़ी की प्लेट तोड़ कर ले गए।

वही बताते है गोला

विधायक अरविन्द गिरी ने कहा था कि वह अपने आप मौके पर जा कर दोनों पक्षों को समझा देगे । उसके बावजूद पुलिस ने गाँव मे छापा मार कर की कार्यवाही।

गुस्से में ग्रामीणों ने कहा नही मिला न्याय तो सड़को पे उतरेगा पूरा गांव।

पुलिस के खिलाफ ग्रामीण के समर्थन में आये कई अन्य गांवों के लोग

दरियाबाद गांव में अन्य गाँव के लोगो का दिन भर ताता लगा रहा लोगो मे पुलिस के खिलाफ आक्रोस है।जनता के रक्षक ही बने भक्षक।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें