कुशीनगर में सीएम योगी के आगमन को लेकर उनके अधिकारियों के दलित लोगों को साबुन, शैंपू और डियो बांटे थे. अधिकारियों ने यह भी कहा था कि सीएम के सामने नहा धोकर पहुंचें. जिसे लेकर गुजरात से योगी के लिए 16 फीट का साबुन भेजा जा रहा है.
जातिवादी मानसिकता
गुजरात के दलित संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 16 फीट लंबा साबुन भेट करने का ऐलान किया है. गुजरात की नवगठित समिति के सदस्यों ने कहा है कि इससे उनकी जातिवादी मानसिकता दिखाई देती है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी को खुद को स्वच्छ करने की जरूरत है. इस समिति के सदस्य अहमदाबाद स्थित एनजीओ नवसर्जन से जुड़े हैं जो दलित अधिकारों के लिए काम करती है.
9 जून को दिखाया जाएगा साबुन
किर्ती और कांतिलाल दोनों की अहमदाबाद स्थित एनजीओ नवसर्जन से जुड़े हैं, जो दलित अधिकारों की बात करता है. वहीं, साबुन अहमदाबाद में डिसप्ले के लिए 9 जून को लगाया जायेगा. इसके अलावा किर्ती और कांतिलाल का दावा है कि साबुन को दलित समाज की वाल्मीकि की एक महिला तैयार करेंगी. दोनों ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि क्यों साबुन की लंबाई 16 फीट की होगी