28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​दस साल में भारत में 770 अरब डॉलर कालाधन आया

भारत में 2005 से 2014 तक दस साल की अवधि में 770 अरब डॉलर (49,28,000 करोड़ रुपये) का कालाधन आया। अमेरिका के थिंक टैंक ग्लोबल फाइनेंसियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस दौरान देश से 165 अरब डॉलर (10,56,000 करोड़ रुपये) की अवैध राशि देश से बाहर भी निकली है। वर्ष 2005-2014 में विकासशील देशों में अवैध वित्तीय प्रवाह का आवागमन नामक यह रिपोर्ट ऐसी पहली रिपोर्ट है जिसमें अवैध धन के आने और निकलने दोनों के बारे में अध्ययन किया गया है।

जीएफआई ने सुझाव दिए

रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सरकारों को कालेधन की निगरानी के लिए सभी तरह की वैध इकाइयों के बारे में सत्यापित लाभार्थी स्वामित्व सूचना रखने वाली सार्वजनिक रजिस्ट्री स्थापित करनी चाहिए। रिपोर्ट में कहा गया है, सभी बैंकों को उनके वित्तीय संस्थान में रखे गए खातों के सही लाभार्थी स्वामित्व की जानकारी होनी चाहिए।

जीएफआई ने इस साल इंटरनेशनल ट्रेड ऐंड बैलेंस ऑफ पेमेंट्स के आंकड़े जुटाने और उनका विश्लेषण करने के लिए पिछले साल के मुकाबले कड़े मानकों का पालन किया है। डायरेक्शन ऑफ ट्रेड पर आईएमएफ के ग्लोबल डाटा और रिपोर्टों के अलावा जीएफआई ने कई अन्य स्रोतों से जानकारी इकट्ठा कर उसका अध्ययन किया है।

विकासशील देशों में ज्यादा कालाधन

रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 के दौरान 1,000 अरब डॉलर की अवैध राशि का विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में आवागमन हुआ। विकासशील देशों में कालेधन की आवक लगभग 89789 अरब रुपये से 160337 अरब रुपये रही। विकासशील देशों की 2005 से लेकर 2014 तक हुई कुल आय का 14-24 फीसदी हिस्सा विदेशी देशों से आया और गया है।

व्यापारिक धोखाधड़ी से धन बाहर

रिपोर्ट के मुताबिक 620 और 970 अरब डॉलर के बीच कालाधन दस सालों के दौरान व्यापारिक धोखाधड़ी के माध्यम से बाहर के देशों में भेजा गया।

नहीं रुका प्रवाह

101 अरब डॉलर का कालाधन भारत में पहुंचा सिर्फ 2014 में

23 अरब डॉलर का धन बाहर निकला 2014 में

19 फीसदी अधिक रही निकासी 2013 की तुलना में

2004-2014 के दौरान कुल अवैध बाह्य वित्तीय प्रवाह कुल व्यापार का 3 फीसदी था

5,500.74 अरब डॉलर कुल व्यापार था 2004-2014 के दौरान

काला धन भेजने में चौथे नंबर पर भारत

पिछले साल अमेरिकी शोध संस्थान ग्लोबल फाइनेंस इंटिग्रिटी ने अपनी रिपोर्ट मे कहा था कि काला धन बाहर भेजे जाने के लिहाज से भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है, जहां से 2004 से 2013 के बीच हर साल 51 अरब डॉलर काला धन बाहर गया है।

ईडी उठा रहा कड़े कदम

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 11,287 करोड़ रुपये का काला धन जब्त करने में सफलता मिली है। अभी तक ईडी कुल 22,029 करोड़ रुपये का काला धन जब्त कर चुका है। केंद्र सरकार के राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद करने के सभी रास्तों का पता चल गया है और सरकार इसे पूरी तरह बंद करने की कोशिश कर रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें