कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है …
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साउट ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखते हुए एक टिप्पणी की है। दिग्विजय ने मोदी के समर्थकों को ‘भक्त’ भी लिखा है। फोटो में नरेंद्र मोदी हैं और उनके साथ कुछ कथित गालियां लिखी हुई हैं। जो फोटो दिग्विजय सिंह ने पोस्ट की वह एक मेमे है, जिसमें मोदी केचित्र के साथ लिखा है कि मोदी अपने समर्थकों से कहते हैं- मेरी दो उपलब्धियां हैं- 1. भक्तों को चू… बनाया और दूसरा चू… को भक्त बनाया।
इसके साथ दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि यह मेमे उनका नहीं है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मोदी बेवकूफ बनाने में माहिर हैं। दिग्विजय सिंह राज्य सभा सदस्यतथा कांग्रेस के महासचिव भी हैं। दिग्विजय सिंह ने रवीश कुमार का एक भाषण ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे दुख हैं मोदी जैसा गुंडा मेरा प्रधान मंत्री है Angry Ravish Kumar spmmm”
हालांकि बाद में दूसरे ट्वीट में उन्होंने सफाई दी कि
“रवीश ने प्रधान मंत्री के प्रति कोई अपशब्द का उपयोग नहीं किया यूट्यूब पर जो रवीश का भाषण था वह मैंने ट्वीट किया था। रवीश जी क्षमा करें।“
पीएम मोदी के लिए बूसी बसिया लिखकर जाने वाली गौरी लंकेश की हत्या के बाद मोदी के खिलाफ माहौल बन गया है। लोग मोदी को ब्लॉक करने की मुहिम चला रहे हैं। कई पत्रकार मोदी के विरोध में खुल के बोल रहे हैं। लोग “आतंकियों को कौन फॉलो करता है ?” सवाल पूछकर #BlockNarendraModi हैशटैग चला रहे हैं।