28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

​दिलीप कुमार का यह राज़ जानना चाहते हैं अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ख्वाहिश है कि काश वह दिलीप कुमार के बारे में यह जान पाते कि उनके मन मस्तिष्क में क्या चल रहा था जब वह फिल्म ‘देवदास’ कर रहे थे, या वह यादगार किरदार निभाने के लिए दिलीप कुमार का अप्रोच क्या था।अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह देश के सिनेमाई इतिहास को दस्तावेज का रूप देने की किसी भी कोशिश में सहायता करने के लिए तैयार हैं। दरअसल अमिताभ ने मुंबई में ‘बॉलिवुड-द फिल्म्स! द सॉन्गस! द स्टार्स!’ नाम की पुस्तक के विमोचन के दौरान यह बात कही।
अमिताभ ने भारत में सिनेमा के इतिहास पर दस्तावेज की कमी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा से पाया है कि हम बहुत काम करते हैं और हमारी फिल्म इंडस्ट्री को 100 साल हो चुके हैं लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे पास हमारे काम का, किसी भी तरह का दस्तावेज मौजूद नहीं है।'(यह भी पढ़ें:

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा ”यह कितना अच्छा होता अगर मैं जान सकता कि के आसिफ क्या सोच रहे थे जब वह ‘मुगल-ए-आज़म’ बना रहे थे या दिलीप कुमार ने ‘देवदास’ में अपनी भूमिका को निभाने के बारे में क्या सोचा था या बिमल रॉय का विचार क्या था किसी विशेष तरीके से एक खास कहानी कहने का, या गुरु दत्त ने क्यों एक विशेष प्रकार के कैमरा एंगल या लाइटिंग का इस्तेमाल किया था, जब वह मशहूर गीत ‘वक्त ने किया क्या हसीन सितम’ की शूटिंग कर रहे थे?…ये वे पल हैं जो खो चुके हैं, या भूले जा चुके हैं और हम उनके बारे में कभी नहीं जान पायेंगे।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें